Banda Singh Chaudhary Review : अरशद पर भारी पड़ी मेहर विज की एक्टिंग, बंदा और लल्ली मिलकर बचाएंगे गांव



Banda Singh Chaudhary Review: पंजाब को लेकर लोगों के मन में एक ही ख्याल आता है कि भई वहां के लोग एकदम मस्तमौला होते हैं। लेकिन इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि इस हंसते-खेलते राज्य का माहौल हमेशा से ऐसा नहीं था। लेकिन क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए और इस फिल्म में अरशद वारसी ने कैसा काम किया है, आइए जानते हैं इस फिल्म के रिव्यू में

👉Pushpa 2 Movie Download 👈

क्या है कहानी

फिल्म की कहानी उस दौर की दिखाई गई है जब पंजाब में उग्रवाद पनपने लगा था। 1971 में जब पाकिस्तान से बांग्लादेश अलग हुआ था तो भारत ने ही पाकिस्तान को धूल चटाई थी और बांग्लादेश के एक आजाद देश बनाया था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ISI इस गम को भूल नहीं पाई है और पाकिस्तान में घुसकर सिख समुदाय के लोगों को भड़का रही है और हिंदुओं को पंजाब छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है।

अरशद वारसी भी एक हिंदू हैं और उनकी शादी एक सरदारनी से होती है। जब उग्रवादी बंदा सिंह को गांव छोड़कर जाने को कहते हैं तो वो पहले तो विरोध करता है लेकिन फिर गांववाले ही उसे गांव छोड़ने के कह देते हैं। अब क्या वो गांव छोड़कर जाएगा या उग्रवादियों का सामना करेगा ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

फाइनल रिव्यू

बंदा सिंह चौधरी फिल्म में अरशद और मेहर की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी। अगर आप अरशद की कॉमिक टाइमिंग के फैन हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। वहीं अगर आप मेहर विज की एक्टिंग भी देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट रहेगी। साथ ही अगर आप पंजाब के उन बुरे दिनों की झलक देखना चाहते हैं, जब हिंदुओं पर अत्याचार हुए थे तो इसके लिए भी आप ये फिल्म देख सकते हैं। हालांकि, आप इस फिल्म को देखने के लिए OTT पर रिलीज होने तक का भी इंतजार कर सकते हैं। फिल्मीबीट हिंदी की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 2.5 स्टार।

👉Click .. online watch movie 👈

👉1080p movie download now 👈